नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की लैंड करा दे वाली वीडियो को कौन भूल सकता है? कुछ साल पहले यह वीडियो खूब वायरल हुई थी। इस वीडियो में शख्स पैराग्लाइडिंग करने के लिए काफी उत्सुक था। वहीं जैसे ही वह असमान में पैराग्लाइडिंग के लिए उड़ा, वैसे ही उसके चारो खाने चित्त पड़ गए। शख्स अपने पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षक से कहने लगा – “भाई 500 ज्यादा ले ले लेकिन लैंड करा दे।”
पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी। अब ऐसी ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक महिला है, जो पैराग्लाइडिंग करते वक्त कहने लगी – “ओह भैय्या 1000 ज्यादा लेलो लेकिन मेरे को नीचे उतार दो प्लीज।”
लड़की बहुत खुशी-खुशी पैराग्लाइडिंग करने के लिए तैयार होती है। वहीं जैसे ही वह अपने इंस्ट्रक्टर के साथ हवा में जाती है। उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है। वह उससे कहने लगती है – “मेरे को जल्दी नीचे उतार दो प्लीज भैया, मैं तुमसे रिक्वेस्ट करती हूं मुझे नीचे उतार दो।”
वीडियो में इंस्ट्रक्टर हसता हुआ कहता है – “आपको कुछ नहीं होगा मैडम। आप चिंता मत कीजिए। आप लंबी-लंंबी सास लीजिए।” इसके बाद लड़की फिर से कहती है – “ओह मम्मी, भैय्या जल्दी उतार दो चाहे तो 1000 हजार रुपये जादा ले लेना।” वीडियो में लड़की का हावभाव देखकर आपको मजा आ जाएगा। इस वीडियो को इन्क्रेडिबल हिमालया नामक चैनल ने शेयर किया। शेयर करते हुए उसने लिखा – “खजियार से एक और जबरदस्त पैराग्लाइडिंग वीडियो। लगता है यह लड़की लैंड करा दे वाले लड़के की दीदी है।”