Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Land Rover Defender OCTA  :  3 जुलाई को उठेगा लैंड रोवर डिफेंडर OCTA से पर्दा , जानें कीमत और सस्‍पेंशन

Land Rover Defender OCTA  :  3 जुलाई को उठेगा लैंड रोवर डिफेंडर OCTA से पर्दा , जानें कीमत और सस्‍पेंशन

By अनूप कुमार 
Updated Date

Land Rover Defender OCTA : रफ्तार और दमदार सवारी की यात्रा को करने के शौकीन लोगों के लिए लैंड रोवर जल्द ही अपनी डिफेंडर OCTA लेकर आ रही है। कंपनी इस कार से 3 जुलाई को पर्दा उठाने जा रही है। शक्तिशाली ऑफ-रोडर के लिए नए टीज़र की एक श्रृंखला जारी की है। कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 160,000 डॉलर (करीब 1.33 करोड़ रुपये) के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह ऑफ-रोड SUV मर्सिडीज-बेंज G 63 से मुकाबला करेगी। अब तक की सबसे मजबूत और सबसे सक्षम डिफेंडर के रूप में वर्णित एसयूवी को आम जनता के सामने पेश करने से पहले सात वैश्विक स्थानों पर संभावित खरीदारों को दिखाया जाएगा।

पढ़ें :- Tata Tiago 2025 : नई टाटा टियागो पांच लाख रुपये में लॉन्च, 10.25 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी हेडलाइट्स

एयर सस्‍पेंशन
Land Rover Defender OCTA में वी8 ट्विन टर्बो माइल्‍ड हाइब्रिड तकनीक के साथ ऑफर किया जाएगा। इसमें 6डी डायनेमिक्‍स वाले एयर सस्‍पेंशन को भी दिया जाएगा, जिससे इसे किसी भी तरह की सड़क पर चलाने में किसी कोई परेशानी नहीं होगी।

फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल
इस दमदार सवारी में मेरिडियन साउंड सिस्‍टम, 14वे हीटेड और कूल्ड इलेक्ट्रिक मेमोरी फ्रंट सीट, ऑल व्हील ड्राइव, एनटीपीसी, हिल लॉन्‍च असिस्‍ट, ईपीएएस, डीएससी, ईटीसी, आरएससी, एचडीसी, मैट्रिक्‍स एलईडी लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, फोर जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, 360 पार्किंग कैमरा और पीवी प्रो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Advertisement