पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: नौतनवा नगर में बजाज एमभी मोटर्स शोरूम का उद्घाटन नगर के नवनिर्वचित चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने रिबन काटकर किया.
पढ़ें :- प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरा! जानें- केजरीवाल ने क्यों किया ये दावा
सोमवार को नौतनवा नगर के बाईपास पर स्थित राजीव गांधी डिग्री कॉलेज के सामने बजाज एमभी मोटर्स शोरूम का उद्घाटन विधि विधान से पूजा पाठ करके नगर के नवनिर्वाचित चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी के द्वारा रिबन काटकर किया गया.इसके उपरांत बजाज एमभी मोटर्स के प्रोपराइटर उत्कर्ष सिंह और कुंवर सिंह ने नवनिर्वाचित चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया.
श्री त्रिपाठी ने कहा नगर में सवारी और मालवाहक वाहन का शोरूम खुला है जो नौतनवा के विकास का आधार है. साथ ही शोरूम के प्रोपराइटर कुंवर सिंह और उत्कर्ष सिंह को बधाई और शुभकामना दी.
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट
पढ़ें :- देश के कई राज्यों में बदल गए राज्यपाल; यहां देखें नए गवर्नर की लिस्ट