मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) ने दी है। बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रहे लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के जरिए सलमान खान (Salman Khan) को सरेआम खुली चुनौती दी है। साथ ही एक्टर को माफी मांगने की बात कही है। पिछले साल ही मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी।
पढ़ें :- KKFI सलमान खान को खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को बढ़ावा देने के लिए नियुक्त किया ब्रांड एंबेसडर
बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर एक लेटर भेजकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। उस लेटर में लिखा था, ‘मूसेवाला की तरह तुम्हें भी मार दिया जाएगा।’ इस लेटर के सामने आने के बाद काफी हडकंप मच गया था। अब एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्टर को सरेआम धमकी दी है। उसने कहा, ‘सलमान खान (Salman Khan) के लिए हमारे समाज में काफी गुस्सा है, उसने मेरे समाज को अपमानित किया है। उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया, लेकिन उसने माफी नहीं मांगी।’
लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने आगे कहा कि अगर सलमान खान (Salman Khan) माफी नहीं मांगते हैं तो इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। इसके लिए मैं और पर निर्भर नहीं रहूंगा। मेरे मन में बचपन से ही उसके लिए गुस्सा है। आज नहीं तो कल उसका अहंकार जरूर टूटेगा। उसे हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए। अगर हमारा समाज उसे माफ करता है तो मैं उसे कुछ नहीं कहूंगा।
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) ने साल 1999 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान राजस्थान के जंगलों में काले हिरण (Black Buck) का शिकार किया था। इसके बाद एक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था। बता दें कि बिश्नोई समाज (Bishnoi Samaj) काले हिरण (Black Buck) की पूजा करता है। बिश्नोई समाज (Bishnoi Samaj) का कहना है कि सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी हरकत के लिए आज तक उनसे माफी नहीं मांगी है और यही कारण है कि उनमें एक्टर के प्रति काफी रोष है। ऐसे में खुद लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) भी सलमान खान (Salman Khan) की जान के पीछे पड़े हैं।