उत्तराखंड। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) की टिप्पणी पर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा कि ऐसी राजनीतिक बयानबाजी होती रहती है। उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके हैं और देश भी हम सबका है। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा कि जाति, संप्रदाय और विचारधाराओं के नाम पर देश में भेदभाव की नींव डालना राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सही नहीं है।
पढ़ें :- विचार के नाम पर विधेयक लटकाने का खेल हमेशा के लिए खत्म, SC ने राष्ट्रपति के लिए बिल पर फैसला लेने की भी तय की डेट लाइन
VIDEO | “Such political rhetoric keeps happening. Lord Ram belongs to everyone and the country is also all ours. Planting a seed of division in the country is not good for the unity of the nation,” says Baba Ramdev (@yogrishiramdev) on RSS leader Indresh Kumar’s remarks.
(Full… pic.twitter.com/6VYZ5q2mOv
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2024
पढ़ें :- लखनऊ में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा : मंडलायुक्त ने SDM और तहसीलदार के खिलाफ दिए कार्रवाई के आदेश, भू-माफियाओं पर FIR
स्वामी रामदेव ने यह बात हरिद्वार में हरी सेवा आश्रम में चल रहे कथा के समापन और वार्षिक उत्सव के दौरान मीडियो से बात करते हुए कही।