नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter का इस्तेमाल अब केवल Tweet करने के लिए नहीं रह गया है। अब लोग इस प्लेटफॉर्म पर फोटो से लेकर वीडियो तक शेयर करते हैं। चाहें वो वीडियो प्यारे से डॉगी की हो या फिर किसी विवादास्पद विषय पर बहस की हो। इन वीडियो को खूब देखा जाता है। लेकिन, प्लेटफॉर्म पर डाउनलोडिंग ऑप्शन न होने की वजह से इन वीडियो को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। आज हम आपको इस खबर में खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप Android, iPhone और डेस्कटॉप में Twitter वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे।
पढ़ें :- सर्दियों में आपके घर में जरूर होने चाहिए 5 गैजेट्स! ठंड से बचा रहेगा आपका परिवार
Desktop यूजर्स ऐसे डाउनलोड करें Twitter Videos
डेस्कटॉप में ट्विटर वीडियो डाउनलोड करने के लिए अपने वेब ब्राउजर में ट्विटर और Twitter Video Downloader वेबसाइट ओपन करें
अब ट्विटर के वेब वर्जन में उस वीडियो पर जाएं, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
यहां से उस वीडियो का लिंक कॉपी करें और उसे Twitter Video Downloader वेबसाइट में जाकर पेस्ट कर दें
इसके बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें
इतना करते ही आपकी वीडियो डेस्कटॉप पर सेव हो जाएगी