Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तराखंड में जंगल छोड़कर आबादी में घुसी बाघिन, अब बाजार में मिला उसका शव, जानिये क्या हुआ

उत्तराखंड में जंगल छोड़कर आबादी में घुसी बाघिन, अब बाजार में मिला उसका शव, जानिये क्या हुआ

By Sachin 
Updated Date

उत्तराखंड के जिम-कार्बेट रिर्जव पार्क से निकलकर एक बाघिन आबादी में घुस गई। बाघिन को देख बाजार में अफरा-तफरी फैल गई। इस दौरान बाघिन ने वनकर्मियो और लोगो पर हमले का भी प्रयास किया, मगर वनकर्मियो ने उसे वहां से भगा दिया। अब उसी बाघिन का शव बाजार में मिला है। वनकर्मी मामले की जांच कर रहे है।

पढ़ें :- Maharajganj:पहले दिन 6 दावेदारों ने खरीदा नामांकन पत्र

हवाई फायरिंग कर भगाया था बाघिन को
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड जिम कार्बेट पार्क से दो तीन दिन पहले निकलकर एक बाघिन कार्बेट टाइगर पार्क के पास स्थित मरचूला बाजार में पहुंच गई। बाघिन को देख वहां अफरा-तफरी फैल गई। जिसके बाद बाघिन वहां से चली गई। बताया गया है तब से कई बार बाघिन को बाजार में देखा गया था। दो दिन पहले बाघिन ने मरचूला बाजार में वनकर्मियो और लोगो पर हमले का प्रयास किया था, मगर वन कर्मियो ने हवाई फायरिंग कर बाघिन को वहां से भगा दिया था। तभी से वनकर्मी लगातार बाघिन पर नजर बनाये हुए थे।

घायल थी बाघिन
वन अधिकारियो के अनुसार जंगल को छोडकर आबादी में घुसी 10 वर्षीय बाघिन का शव मरचूला बाजार में मिला है। मृत मिली बाघिन के केनाइन दांत पूरी तरह से घिसे हुए थे और वह घायल भी थी। वनकर्मियो को आशंका है कि इन्ही कारणो से वह जंगल में शिकार नही कर पा रही होगी, जिसके कारण वह आबादी में आ गई थी। वन अधिकारियो का कहना है कि बाघिन की मौत का सही कारण पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जायेगा। इसके लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशा निर्देश के अनुसार पशुचिकित्सको का एक पैनल पोस्टमार्टम करेगा।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर लोकसभा सीट पर 9 मई को करेंगे नामांकन, मायावती से नहीं बन पाई बात
Advertisement