HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Volkswagen: वोक्सवैगन ने भारत में की समर कार केयर कैंप की घोषणा, क्विक सीजनल कार केयर गाइडलाइन भी जारी

Volkswagen: वोक्सवैगन ने भारत में की समर कार केयर कैंप की घोषणा, क्विक सीजनल कार केयर गाइडलाइन भी जारी

वोक्सवैगन ने भारत में समर कार केयर कैंप का ऐलान किया है।  कंपनी इस महीने में  142 सर्विस सेंटर पर कैंप आयोजित करेगी। कैंप के तहत ग्राहक प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा किए गए कॉम्प्लिमेंटरी 40-पॉइंट वाहन चेकिंग का लाभ उठा सकते हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Volkswagen : वोक्सवैगन ने भारत में समर कार केयर कैंप का ऐलान किया है।  कंपनी इस महीने में  142 सर्विस सेंटर पर कैंप आयोजित करेगी। कैंप के तहत ग्राहक प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा किए गए कॉम्प्लिमेंटरी 40-पॉइंट वाहन चेकिंग का लाभ उठा सकते हैं। गर्मी के मौसम में ड्राइविंग के दौरान गाड़ियों में आने वाली समस्याओं का पता लगाया जा सकेगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर नई क्विक सीजनल कार केयर गाइडलाइन भी जारी की है।

पढ़ें :- BMW Products : बीएमडब्ल्यू ने एक साथ लॉन्च किए 4 प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिक स्कूटर की हर तरफ हो रही चर्चा

आकर्षक फायदे
कंपनी वैल्यू ऐडड सर्विसेज (Company Value Added Services) के तौर पर समर कार केयर कैंप में आकर्षक फायदे भी दे रही है।

वारंटी पैकेज
कंपनी ने विस्तारित वारंटी पैकेज की कीमतों में भी बदलाव किया है, जाे 1 मई से लागू हैं।

डोरस्टेप सर्विस
इसके अलावा कई आकर्षक सर्विस और कार देखभाल पैकेजों के साथ सर्विस कैम, Volkswagen असिस्टेंस के माध्यम से डोरस्टेप सर्विस और मोबाइल सर्विस यूनिट जैसी सुविधाओं की पेशकश करती है।

पढ़ें :- Maruti Suzuki Ignis Radiance Edition : मारुति सुजुकी इग्निस रेडिएंस एडिशन हुई लॉन्च , जानें कीमत और फ़ीचर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...