Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Lebanon Crisis : लेबनान संघर्ष को लेकर ब्रिटेन हुआ सतर्क, अपने नागरिकों को वापस बुलाने के लिए विमान भेजने का किया ऐलान

Lebanon Crisis : लेबनान संघर्ष को लेकर ब्रिटेन हुआ सतर्क, अपने नागरिकों को वापस बुलाने के लिए विमान भेजने का किया ऐलान

By अनूप कुमार 
Updated Date

Lebanon Crisis : इजरायल और लेबनान चल रहे युद्ध को लेकर ब्रिटिश सरकार सतर्क हो गई है। ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को लेबनान में फंसे अपने नागरिकों को वापस बुलाने के लिए विशेष विमान वहां भेजने की घोषणा की है। लेबनान में इजराइल के साथ संघर्ष के चलते बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के आलोक में ब्रिटेन ने यह फैसला किया।

पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत

खबरों के अनुसार,विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि जब तक सुरक्षा स्थिति अनुमति देती है, तब तक अतिरिक्त उड़ानें जारी रहेंगी। इस बीच, एफसीडीओ ने कहा कि यह ब्रिटिश नागरिकों के लिए वाणिज्यिक उड़ानों की क्षमता बढ़ाने के लिए भागीदारों के साथ भी काम कर रहा है।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा, हाल की घटनाओं ने लेबनान में स्थिति की अस्थिरता को प्रदर्शित किया है।

उन्होंने कहा, ब्रिटिश नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता बनी हुई है। इसलिए हम उन लोगों की मदद करने के लिए अतिरिक्त विशेष उड़ानों की घोषणा कर रहे हैं जो वहां से निकलना चाहते हैं। मैं लेबनान में अब भी मौजूद सभी ब्रिटिश नागरिकों से एफसीडीओ के साथ पंजीकरण कराने और तुरंत देश छोड़ने का आग्रह करता हूं।

पढ़ें :- युद्ध के मुहाने पर दुनिया? चीन की धमकी को अनसुना कर अमेरिका ने ताइवान को दिया खतरनाक हथियार
Advertisement