नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा।ऑस्ट्रेलियाई टीम विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस पाने के लिए दिल्ली फतेह की कोशिशों में जुटी हुई है। इसी के मद्देनजर कंगारुओं ने एक और युवा स्पिनर को अपने खेमे में शामिल किया है। लेफ्ट आर्म गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew kuhnemann) अगले कुछ दिन में टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
पढ़ें :- पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका; स्टार ओपनर चोट के चलते हुआ बाहर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि क्वींसलैंड के गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन को भारत भेजा जा रहा है। वह दिल्ली में होने वाले टेस्ट मैच से पहले ही टीम से जुड़ जाएंगे और खेलने के लिए तैयार रहेंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल लेग ब्रेक गेंदबाज मिचेल स्वेप्सन (Mitchell Swepson) के घर में बच्चे का जन्म हुआ है। पिता बनने वाले स्वेप्सन ब्रिसबेन लौटेंगे। उनकी भरपाई मैथ्यू कुह्नमैन करेंगे।
26 साल के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में चटकाए हैं 32 विकेट
मैथ्यू कुह्नमैन ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। वह वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं। 26 साल के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 32 विकेट चटकाए हैं।
मैक्यू कुह्नमैन दिल्ली में अपना शुरू कर सकते हैं टेस्ट करियर
पढ़ें :- Virat Kohli in Aussie Newspaper: ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के पहले पन्ने पर छाए विराट कोहली; हिन्दी-अंग्रेजी और पंजाबी हेडलाइन में छपी खबरें
इंजरी की वजह से पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की अगर टीम में वापसी होती है, तो ऑस्ट्रेलिया दिल्ली टेस्ट में 3 स्पिनर के साथ उतर सकता है। नागपुर में टॉड मर्फी को डेब्यू करने का मौका दिया गया था। मैक्यू कुह्नमैन दिल्ली में अपना टेस्ट करियर शुरू कर सकते हैं। टॉड मर्फी को मिली कामयाबी को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम एश्टन एगर की जगह नाथन लियोन के साथ मैक्यू कुह्नमैन को मैदान में उतार सकती है।