नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, केंद्र में बैठी भाजपा हमारे संविधान और लोकतंत्र को ख़त्म करना चाहती है। देश के संघीय ढाँचे और लोकतंत्र को बचाने की ये लड़ाई हम सबकी लड़ाई है।
पढ़ें :- नौतनवा में हाईकोर्ट आदेश की सख्ती, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल का संचालन रामकुमार थापा को सौंपा
उन्होंने कहा कि, विपक्ष की सरकारों को प्रताड़ित करने के लिए सभी हथकंडे अपना रही है BJP
इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि, केंद्र सरकार 3 तरीक़ों से विपक्ष की सरकारों को प्रताड़ित कर रही है- विपक्ष की राज्य सरकारों के यहां Fund रोककर, Governor-LG के ज़रिए हर काम में टांग अड़ा कर, सभी एजेंसियों को विपक्षी सरकारों के पीछे छोड़ कर। यहाँ Kerala CM, Punjab CM और हम भीख माँगने नहीं आये बल्कि अपने राज्य के लोगों के हक़ के पैसे माँगने आये हैं ।
केजरीवाल ने कहा कि, देश को इतना अंग्रेजों ने नहीं लूटा, जितना BJP की केंद्र सरकार ने लूटा है। केंद्र सरकार ने Fund रोका-Kerala का 8400 Crore, Punjab का 8,000+ Crore…Punjab सरकार को अपने RDF का 5,500 करोड़ लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा, दिल्ली के लोग हर साल 2 Lakh Crore का टैक्स देते हैं लेकिन केंद्र सरकार दिल्ली को वापस सिर्फ़ 325 Crore ही देती है।
भाजपा सरकार पर निशाना साधाते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि, भ्रष्टाचारी कौन है ? मैंने दिल्ली में Free बिजली, मुफ़्त शिक्षा और इलाज कर दिया, जबकि Gujarat, MP, Uttar Pradesh में सबसे महँगी बिजली और इलाज है । लोगों को मुफ़्त सुविधाएँ देने वाला भ्रष्टाचारी है या फिर सब कुछ महँगा करने वाला ?
पढ़ें :- सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 19 किलो चरस, नौतनवा पुलिस ने किया भंडाफोड़
उन्होनें कहा कि, बीजेपी वालों को कहना चाहता हूँ। समय बहुत बलवान है। अहंकार मत करो! समय का चक्र घूमता है। कल समय का चक्र जब घूमेगा और तुम इधर होगे और हम उधर होंगे…कहीं ऐसा ना हो बाद में यही कानून तुमको खाने के लिए दौड़े।