Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. LIVE Mega Auction IPL 2022: लगने लगी खिलाड़ियों की बोली, जानें अब तक कौन बिका सबसे महंगा

LIVE Mega Auction IPL 2022: लगने लगी खिलाड़ियों की बोली, जानें अब तक कौन बिका सबसे महंगा

By प्रिन्स राज 
Updated Date

LIVE Mega Auction IPL 2022: आईपीएल के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों कह निलामी शुरु हो गई है। इस बार कुल 10 टीमें आईपीएल नीलामी में उतरेंगी। नीलामी के लिए रजिस्टर कुल 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। बेंगलुरु में आज से शुरू होने जा रहे आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL 2022 Mega Auction) में इस बार कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

इनमें 320 भारतीय जबकि 270 विदेशी खिलाड़ी हैं। पहले दिन केवल 161 खिलाड़ी बिकेंगे। नीलामी में हर बार फ्रेंचाइजी खुलकर खिलाड़ियों पर पैसे लुटाती है और इस बार कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है क्योंकि टीमों के पर्स राशि को बढ़ाकर 90 करोड़ रुपये कर दिया गया है जबकि पहले यह राशि 85 करोड़ रुपये होती थी।

अब तक बिके खिलाड़ी :—

1 — कगीसो रबाडा 9.25 करोड़ में पंजाब ने खरीदा
2 — पैट कमिंस को कोलकत्ता ने 7.25 करोड़ में खरीदा
3 — आर अश्विन को राजस्थान ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा
4 — शिखर धवन को पंजाब ने 8.25 करोड़ में खरीदा

5 – मोहम्मद शमी को अहमदाबाद की टीम ने सवा छ: करोड़ रुपये में खरीदा

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

6 – चेन्नई के प्लेसिस हुए रॉयल चैलेंजर्स के, बैंग्लोर की टीम ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा

7 – दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक को लखनऊ की टीम ने खरीदा

 

पढ़ें :- राहुल गांधी का सीधा अटैक, बोले-अगर पीएम मोदी ने पढ़े होते संविधान तो नहीं फैलाते नफरत
Advertisement