बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां नालंदा जिले में एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान बेपटरी हुए डिब्बों पर चढ़कर सेल्फी लेने की होड़ मच गई।
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
जिसके बाद दो युवक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लापरवाही का LIVE VIDEO! नालंदा के एकंगरसराय में बुधवार की शाम मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए.आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ लोग बोगी पर चढ़कर सेल्फी लेने लगे….इस भारी लापरवाही के बाद देखिए क्या…16 साल का एक किशोर जिंदा जलकर मर गया. एक जख्मी हुआ है.नालंदा से अमृतेश. pic.twitter.com/GMFipwPAvH
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) August 4, 2022