Haryana Elections 2024: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार हरियाणा के असंध और बरवाला में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। अगर एक युवा गरीब है, अरबपति का बेटा नहीं है तो… ना उसे बैंक से लोन मिलेगा, ना वो बिजनेस कर पाएगा, ना सेना में जा पाएगा और ना ही पब्लिक सेक्टर में जा पाएगा…कुल मिलाकर, नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
उन्होंने आगे कहा, नरेंद्र मोदी और हरियाणा की सरकार ने रोजगार के सिस्टम को खत्म कर दिया है। जो युवा अमेरिका गए हैं…उनमें से एक की मां कहती हैं कि मुझे अपने बेटे से मिलना है। पूरा परिवार परेशान है। लेकिन वो युवा दस साल के लिए वापस नहीं आ सकते, क्योंकि यहां हरियाणा में रोजगार नहीं हैं। हरियाणा के किसानों का कर्ज माफ नहीं होता, सही MSP नहीं मिलती। मगर, देश के चंद अरबपतियों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ हो जाता है।
हरियाणा में ड्रग्स की समस्या बढ़ती जा रही है। गुजरात में अडानी के पोर्ट पर हजारों किलो ड्रग्स पाई जाती है, लेकिन क्या किसी को सजा हुई। देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, हवाई जहाज, सड़कें सब अडानी के हाथ में हैं। लेकिन आपको सिर्फ गलत GST और नोटबंदी दी गई है।
ऐसा इसलिए क्योंकि मोदी सरकार छोटे व्यापारियों को खत्म कर, हिंदुस्तान में चीन का सामान बिकवाना चाहते हैं। इससे देश के चंद उद्योगपतियों और चीन को फायदा मिल रहा है, नरेंद्र मोदी की मार्केटिंग हो रही है, पर हरियाणा के युवा रो रहे हैं।
हरियाणा के खिलाड़ी मेडल लाने के लिए 24 घंटा मेहनत करते हैं, ताकि दुनिया भर में हरियाणा और हिंदुस्तान का नाम रोशन हो। लेकिन जब महिला खिलाड़ियों के साथ गलत होता है, तब BJP आरोपी को बचाने में लगी रहती है। हमें ऐसा हरियाणा नहीं चाहिए।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत