Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha by-elections 2022: मैं नहीं चाहता ये नस्ल बाइक मिस्त्री या पंचर जोड़े, चुनावी प्रचार में बोले आजम खान

Lok Sabha by-elections 2022: मैं नहीं चाहता ये नस्ल बाइक मिस्त्री या पंचर जोड़े, चुनावी प्रचार में बोले आजम खान

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha by-elections 2022: उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट रामपुर और आजमगढ़ में उपचुनाव होना है। 23 जून को यहां पर वोटिंग होगी। रामपुर में सपा प्रत्याशी के लिए आजम खान (Aazam Khan) चुनाव प्रचार कर रहे हैं। शाहबाद में सपा प्रत्याशी के समर्थन में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वहां एक बच्चे की ओर इशारा करते हुए आजम खान (Aazam Khan) ने कहा कि यही हमारी लड़ाई है कि यह बच्चा इस वक्त यहां नहीं होना चाहिए था।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची,देखें कौन है शामिल?

इसे मां की शिफक्त के साए में सोना चाहिए था। ताकि ये बच्चा कल सुबह आराम से तैयार होकर स्कूल जा सके। हालांकि, ये इस समय बिल्कुल ब्रेफिक्र होकर बैठा हुआ है क्योंकि इसकी उम्र नहीं है, फिक्र करने की। न इसके मां बाप को फिक्र है इसकी। यह बच्चा अपनी बर्बादी के लिए मौजूद है।

मां-बाप इसकी बर्बादी को यहीं कहीं बैठे हुए देख रहे होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, तिनके की हैसियत से बस मैंने इस नस्ल को कलम देने की कोशिश की। ताकि ये बच्चे सड़कों पर झाडू न लगाएं, टायर का पंचर न जोड़े, बाइक मिस्त्री न बने। हो सके तो यह डॉक्टर बने, इंजीनियर बने, साइंसदार बने एक अच्छे हिंदुस्तानी बनें।

 

पढ़ें :- Virat Kohli Strike Rate Controversy: विराट कोहली और स्टार स्पोर्ट्स पर भड़के गावस्कर; सरेआम सुना दी खरी-खोटी
Advertisement