नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को वोटिंग होगी। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दूसरे चरण में मणिपुर समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 88 सीटों के लिए वोटिंग होनी है।
पढ़ें :- राहुल गांधी मेरे काफी समीप आ गए और मुझ पर चिल्लाने लगे...भाजपा सांसद ने लगाया का आरोप
26 अप्रैल को होने वाले मतदान में 1198 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। वहीं, बाहरी मणिपुर लोकसभा के भी चार उम्मीदवारों को जोड़ें तो कुल संख्या 1202 हो जाती है। बैतूल लोकसभा सीट पर आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। जहां अब तीसरे चरण में मतदान होना है।
दूसरे दौर में जिन सीटों पर मतदान है, उनमें केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ, मध्य प्रदेश की छह, असम और बिहार की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है। इसके अलावा मणिपुर में एक भाग मणिपुर बाहरी सीट का है।
बता दें कि, पिछले चुनाव में इन 88 सीटों पर कुल 70.09 फीसदी वोट पड़े थे। सबसे ज्यादा 84.14 फीसदी मतदान मणिपुर की बाहरी मणिपुर सीट पर हुआ था। वहीं, सबसे कम 53.70 फीसदी मतदान कर्नाटक की बैंगलोर दक्षिण सीट पर दर्ज किया गया था।