Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गयी हैं। भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव को लेकर तैयारियां कर रही है और अपने मौजूदा सांसदों की रिपोर्ट कार्ड पर भी नजर बनाए हुए है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा का फोकस यूपी पर कुछ ज्यादा होगा। लिहाजा, यहां पर टिकटों के बंटवारों में भाजपा विशेष ध्यान रखेगी। इस बीच खबर आ रही है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा यूपी के कई मौजूदा सांसदों के टिकट काटेगी। ये संख्या एक दर्जन से ज्यादा भी हो सकती है। चर्चा है कि, पश्चिम यूपी, पूर्वांचल समेत अन्य जगहों के सांसदों को लेकर भाजपा में मंथन चल रहा है। उनके रिपोर्ट कार्ड को भी पार्टी देख रही है।
पढ़ें :- सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर समाज में भ्रांति फैलाने का एक कुत्सित प्रयास कांग्रेस ने किया: अमित शाह
विपक्षी एकजुटा को देख बनायेगी रणनीति
बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दल एकजुट होने लगे हैं। विपक्षी दलों के एकजुट होता देख भाजपा इसके हिसाब से तैयारी शुरू कर दी है। इसको देखते हुए पार्टी प्रत्याशियों के टिकट का बंटवारा करेगी।
एक दर्जन से ज्यादा मौजूदा सांसदों का कटेगा टिकट
सूत्रों की माने तो मौजूदा एक दर्जन से ज्यादा सांसदों के टिकट को भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में काटने की तैयारी है। बताया जा रहा रहा है कि इनका रिपोर्ट कार्ड खास नहीं है, जिसके कारण पार्टी इनके टिकट को काटेगी।