Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं। अब उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री आएं लेकिन उनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुद्दें की बात करें।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, चुनाव में सब लोग आते हैं, उन्हें (प्रधानमंत्री मोदी) भी आने दीजिए…जो स्थिति है, वे 365 दिन भी आएंगे तो भी उनकी हार तय है। भाजपा के लोग सबसे ज्यादा बिहार से डरे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री आएं लेकिन उनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुद्दें की बात करें।
वहीं, इससे पहले एक्स पर तेजस्वी यादव ने एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, बोलते हैं देश का चुनाव है-अरे भाई इ बताव, देश गांव, जिला और प्रदेश से ही ना बनता है? जब तक हमारा गांव, जिला, क्षेत्र और प्रदेश ही ख़ुशहाल, समृद्ध और विकसित नहीं होगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा?
इसके साथ ही लिखा कि, इसलिए अपने क्षेत्र के मुद्दों की बात करिए, 10 वर्षों में आपके क्षेत्र में क्या विकास हुआ? महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से आपके व्यक्तिगत जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा, इस पर मंथन करिए? आपस में प्रेम, सौहार्द बनाए रखने से ही देश-प्रदेश आगे बढ़ेगा।