Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। पहले चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता रहे रोहन गुप्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं। बीते दिनों रोहन गुप्ता ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए थे।
पढ़ें :- ‘सच सामने लाने की कीमत पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जान देकर चुकाई ’, छत्तीसगढ़ सरकार का पीड़ित परिवार पर नहीं पसीजा दिल,आरोप-प्रत्यारोप के खेल में जुटी बीजेपी
खास बात है कि कांग्रेस ने उन्हें गुजरात से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने टिकट लौटा दिया था। इससे पहले कांग्रेस के और बड़े प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने भी पार्टी से दूरी बना ली थी और भाजपा का दामन थामा था।
बता दें कि, रोहन गुप्ता ने मार्च में ही कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कांग्रेस के संचार विभाग के एक वरिष्ठ नेता की तरफ से ‘लगातार मिल रहे अपमान और चरित्र पर सवाल उठाने’ के भी आरोप लगाए थे। हालांकि, उन्होंने किसी नेता का नाम जाहिर नहीं किया था। कांग्रेस ने गुप्ता को अहमदाबाद पूर्व सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन 18 मार्च को उन्होंने नाम वापस ले लिया था।