नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले बने विपक्षी गठबंधन का इंडिया की आज दिल्ली में अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इंडिया गठबंधन की ये चौथी बैठक है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालू यादव, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, सीएम केजरीवाल, शरद पवार समेत अन्य नेता शामिल हैं।
पढ़ें :- उनका काम संविधान और अंबेडकर जी के किए गए काम को खत्म करना है...राहुल गांधी ने गृहमंत्री के बयान पर साधा निशाना
कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की बैठक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, आज मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र की निर्मम हत्या की जा रही है। जनता की आवाज उठाने वाले प्रतिनिधियों को सदन से सस्पेंड किया जाता है। ऐसी विपरीत स्थिति में हमारी एकता ही हमारी शक्ति है और लोकतंत्र की रक्षा का यह संकल्प ही हमारी ऊर्जा है। हम मोदी सरकार की तानाशाही का करारा जवाब देंगे।
आज दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक हो रही है।
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi जी सहित INDIA गठबंधन के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
आज मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र की निर्मम हत्या की जा रही… pic.twitter.com/aU2CwJHWr0
पढ़ें :- संविधान को लहराकर और झूठ बोलकर कुत्सित प्रयास कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने किया : अमित शाह
— Congress (@INCIndia) December 19, 2023
बता दें कि, संसद के शीतकालीन सत्र में अब तक 141 सांसदों को सस्पेंड किया गया है। इसको लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। इन सबके बीच आज विपक्षी गठबंधन की अहम बैठक भी दिल्ली में हो रही है। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा के साथ ही सीट शेयरिंग पर बात होगी।