बेंगलुरु। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी के खिलाफ बेंगलुरु में विपक्ष के महाजुटान के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखा गया है। यानी 2024 में NDA का मुकाबला ‘INDIA’ से होगा। बेंगलुरु में चल रही विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम तय हो गया। NDA का मुकाबला करने के लिए विपक्ष ने ‘INDIA’ बनाया है. कांग्रेस की ओर से विपक्षी खेमे का नाम ‘INDIA’ सुझाया गया।
पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज
I – Indian (इंडिया)
N – National (नेशनल)
D – democratic (डेमोक्रेटिक)
I – Inclusive (इंक्लूसिव )
A – Alliance (एलायंस)
अब बीजेपी नेता डर की वजह से सहयोगियों को साथ लाने के लिए लगा रहे हैं दौड़ : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे खुशी है कि बेंगलुरु में 26 पार्टियां एकजुट होकर काम करने के लिए मौजूद हैं। अभी हम सबकी मिलकर 11 राज्यों में सरकार है। बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं। उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई और फिर उन्हें बाहर कर दिया। खड़गे ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य की दौड़ लगा रहे हैं। उन्हें डर है कि जो एकता उन्हें यहां दिख रही है, उसका नतीजा अगले साल उनकी हार होगी। हर संस्था को विपक्ष के खिलाफ हथियार बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है। यह लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा करना है। आइए हम भारत को प्रगति, कल्याण और सच्चे लोकतंत्र के पथ पर वापस ले जाने का संकल्प लें।
पढ़ें :- एलन मस्क के 'ट्रंप कार्ड' से भारत में आज आधी रात बाद बदल जाएगी इंटरनेट-ब्रॉडबैंड की दुनिया, ISRO व SpaceX लांच करेंगे GSAT-N2
बैठक में 6 मुद्दों पर होगी बात
विपक्षी महाजुटान के लिए आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है। बैठक के दूसरे दिन 6 मुद्दों पर चर्चा होगी।
1. 2024 के आम चुनावों के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की ड्रॉफ्टिंग और गठबंधन के लिए जरूरी कम्यूनिकेशन पॉइंट्स तैयार करने के लिए एक सब कमेटी स्थापित करना।
2. पार्टियों के सम्मेलनों, रैलियों और दो दलों के बीच विरोधाभासों को दूर करने के लिए एक सब कमेटी बनाना।
3. राज्य के आधार पर सीट साझा करने के मामले पर चर्चा करना।
पढ़ें :- भारतरत्न पंडित महामना मदनमोहन मालवीय के प्रपौत्र बीएचयू के कुलाधिपति जस्टिस गिरिधर मालवीय का निधन
4. ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा करना और चुनाव आयोग के लिए सुधार सुझाव देना।
5. गठबंधन के लिए एक नाम सुझाव देना।
6. प्रस्तावित गठबंधन के लिए एक सामान्य सचिवालय की स्थापना करना।
बैठक में शामिल हुए 26 दलों के नेता
बेंगलुरु में कांग्रेस ने विपक्ष की दूसरे राउंड की बैठक में 26 दलों के नेता जुटे हैं। सोमवार को कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने सभी नेताओं के लिए डिनर रखा था। बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (M), मनीथानेया मक्कल काची (MMK), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी पार्टियों के नेता शामिल हुए हैं।