Lok Sabha Elections 2024: लोकसभाा चुनाव के सातवें चरण में वाराणसी सीट पर मतदान होगा। इस सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के प्रत्याशी हैं। प्रधानमंत्री 14 मई को यहां अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे एक दिन पहले यानी 13 मई को पीएम मोदी वाराणसी में बड़ा रोड शो निकालेंगे। पीएम मोदी के नामांकन और रोड शो की तैयारियां को लेकर कार्यकर्ता अभी से जुट गए हैं।
पढ़ें :- सरकार राहत देने के बजाए आवश्यक चीज़ों पर भी GST लगाकर लोगों को लूटने में है लगी : जयराम रमेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे। उनके नामांकन और रोड शो को लेकर अभी से तैयारियां तेज हो गईं हैं। बता दें कि, वाराणसी में आखिरी चरण यानी सातवें चरण में चुनाव होगा। चार जून को रिजल्ट आएगा। आखिरी चरण में होने वाले इस चुनाव के लिए पीएम मोदी 13 मई की शाम को वाराणसी पहुंच जाएंगे। यहां वह भव्य रोड शो करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक रोड शो के बाद पीएम मोदी 13 मई को बनारस में ही रुकेंगे। 14 मई को वह नामांकन के बाद वापस दिल्ली चले जाएंगे।