Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल (West Bengal की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने सूबे की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल (West Bengal में तृणमूल कांग्रेस (TMC ) ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की है। राजधानी कोलकाता में टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की मौजूदगी में इस सूची को जारी किया गया, जिसमें कुल 42 लोकसभा सीटों के लिए नाम हैं।
पढ़ें :- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की प्रदर्शन और हंगामे पर दो टूक, बोले-'संसद में गरिमा रहे'
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने कहा कि टीएमसी असम और पश्चिम बंगाल में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। यूपी में सपा के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम बीजेपी को कभी भी बंगाल में एनआरसी लाने या डिटेंशन कैंप खोलने की इजाजत नहीं देंगे।
জনগর্জন সভা- ব্রিগেড গ্রাউন্ড, ১০ মার্চ, ২০২৪ | Jonogorjon Sabha – Brigade Ground, 10th March, 2024 https://t.co/vev2eq5yjQ
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 10, 2024
पढ़ें :- राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष, 50 से अधिक सासंदों ने किए हस्ताक्षर
टीएमसी ने किसे कहां से उतारा?
1-कूचबिहार- जगदीश चंद्र बसुनिया
2-अलीपुरद्वार- प्रकाश चिक बड़ाइक
3-जलपाईगुड़ी- निर्मल चंद्र रॉय
4-दार्जिलिंग- गोपाल लामा
पढ़ें :- वक्फ विधेयक का ममता ने किया खुला विरोध, कहा- क्या मोदी सरकार मंदिर और चर्च की संपत्ति को लेकर ये कर सकती है?
5-रायगंज- कृष्णा कल्याणी
6-बालुरघाट- बिप्लब मित्रा
7-मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी
8-मालदा दक्षिण- शहनाज़ अली रैहान
9-जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
10-बहरामपुर- यूसुफ पठान
पढ़ें :- भारतरत्न पंडित महामना मदनमोहन मालवीय के प्रपौत्र बीएचयू के कुलाधिपति जस्टिस गिरिधर मालवीय का निधन
11-मुर्शिदाबाद- अबू ताहिर खान
12-कृष्णानगर- महुआ मैत्रा
13-रानाघाट- ताजपोशी
14-बंगा- विश्वजीत दास
15-बैरकपुर- पार्थ भौमिक
16-दम दम- सौगत रॉय
17-बारासात- काकली घोष दस्तीदार
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
18-बशीरहाट- हाजी नुरुल इस्लाम
19-जयनगर- प्रतिमा मंडल
20-मथुरापुर- बापी हलदर
21-डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
22-जादवपुर- सयानी घोष
23-दक्षिण कोलकाता – माला रॉय
24-उत्तरी कोलकाता – सुदीप बनर्जी
25-हावड़ा – प्रसून बनर्जी
26-उलूबेरिया – सजदा अहमद
27-श्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी
28-हुगली – रचना बनर्जी
29-आरामबाग – मिताली बाग
30-तमलुक – देवांशु भट्टाचार्य
31-काथी – उत्तम बारिक
32-घाटल- देव
33-झारग्राम- कालीपाड़ा सारण
34-मेदिनीपुर- जून मालिया
35-पुरुलिया- शांतिराम महतो
36-बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
37-पूर्वी बर्दवान- डॉ. शर्मिला सरकार
38-दुर्गापुर- कीर्ति आज़ाद
39-आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
40-बोलपुर- असित माल
41-बीरभूम- शताब्दी रॉय
42-बिष्णुपुर- सुजाता मंडल खान