Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Lok Sabha Elections 2024 : TMC ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा उम्मीदवारी की जारी की सूची, जानें किसको कहां से मिला टिकट

Lok Sabha Elections 2024 : TMC ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा उम्मीदवारी की जारी की सूची, जानें किसको कहां से मिला टिकट

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल (West Bengal की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने सूबे की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल (West Bengal में तृणमूल कांग्रेस (TMC ) ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की है। राजधानी कोलकाता में टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee)  की मौजूदगी में इस सूची को जारी किया गया, जिसमें कुल 42 लोकसभा सीटों के लिए नाम हैं।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने कहा कि टीएमसी असम और पश्चिम बंगाल में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। यूपी में सपा के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee)  ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम बीजेपी को कभी भी बंगाल में एनआरसी लाने या डिटेंशन कैंप खोलने की इजाजत नहीं देंगे।

 

टीएमसी ने किसे कहां से उतारा?

1-कूचबिहार- जगदीश चंद्र बसुनिया

2-अलीपुरद्वार- प्रकाश चिक बड़ाइक

3-जलपाईगुड़ी- निर्मल चंद्र रॉय

4-दार्जिलिंग- गोपाल लामा

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट

5-रायगंज- कृष्णा कल्याणी

6-बालुरघाट- बिप्लब मित्रा

7-मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी

8-मालदा दक्षिण- शहनाज़ अली रैहान

9-जंगीपुर- खलीलुर्रहमान

10-बहरामपुर- यूसुफ पठान

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

11-मुर्शिदाबाद- अबू ताहिर खान

12-कृष्णानगर- महुआ मैत्रा

13-रानाघाट- ताजपोशी

14-बंगा- विश्वजीत दास

15-बैरकपुर- पार्थ भौमिक

16-दम दम- सौगत रॉय

17-बारासात- काकली घोष दस्तीदार

पढ़ें :- OnePlus 15R की कीमत लॉन्च से पहले आयी सामने, देखें- आपके बजट में होगा या नहीं

18-बशीरहाट- हाजी नुरुल इस्लाम

19-जयनगर- प्रतिमा मंडल

20-मथुरापुर- बापी हलदर

21-डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी

22-जादवपुर- सयानी घोष

23-दक्षिण कोलकाता – माला रॉय

24-उत्तरी कोलकाता – सुदीप बनर्जी

25-हावड़ा – प्रसून बनर्जी

26-उलूबेरिया – सजदा अहमद

27-श्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी

28-हुगली – रचना बनर्जी

29-आरामबाग – मिताली बाग

30-तमलुक – देवांशु भट्टाचार्य

31-काथी – उत्तम बारिक

32-घाटल- देव

33-झारग्राम- कालीपाड़ा सारण

34-मेदिनीपुर- जून मालिया

35-पुरुलिया- शांतिराम महतो

36-बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती

37-पूर्वी बर्दवान- डॉ. शर्मिला सरकार

38-दुर्गापुर- कीर्ति आज़ाद

39-आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा

40-बोलपुर- असित माल

41-बीरभूम- शताब्दी रॉय

42-बिष्णुपुर- सुजाता मंडल खान

Advertisement