कौशांबी। लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो गए हैं। चुनाव की तारीख जारी होने के बाद 16 मार्च से ही चुनाव आयोग ने देश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कौशांबी लोकसभा सीट से बसपा पदाधिकारी खुलेआम रुपए बांटता नजर आ रहा है । ऐसा कर बसपा के उम्मीदवार ने आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा दी है।
पढ़ें :- उपद्रवियों को समझाने के लिए सड़क पर उतरे एसपी, कहा-नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो
कौशांबी में बसपा पदाधिकारी खुलेआम रुपए बांटते से वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हो गया। मूरतगंज में बसपा की जनसभा में रुपया बांटा गया है। बसपा नेता आकाश आनंद जनसभा करने पहुंचे थे। यह मामला संदीपन घाट थाने के चंदवारी मूरतगंज का है। pic.twitter.com/QZHtewDdSL
— santosh singh (@SantoshGaharwar) April 26, 2024
बसपा पदाधिकारी खुलेआम रुपए बांटते से वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हो गया। मूरतगंज में बसपा की जनसभा में रुपया बांटा गया है। बसपा नेता आकाश आनंद जनसभा करने पहुंचे थे। यह मामला संदीपन घाट थाने के चंदवारी मूरतगंज का है।