Cheapest products on Amazon: सबसे पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक Amazon से रोजाना हजारों लोग शॉपिंग करते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से शॉपिंग करने पर घर बैठे हजारों ऑप्शन्स मिल जाते हैं। इसके अलावा Amazon से चीजें सस्ती कीमतों पर मिल जाती हैं और ढेरों ऑफर्स भी मिलते हैं। हालांकि, कुछ ग्राहकों को ये नहीं पता होता है कि ऐप में सस्ते प्रोडक्ट्स के ऑप्शन मिलते हैं। ऐसे में हम अमेजन से सबसे सस्ते प्रोडक्ट खरीदने इच्छा रखने वालों ऐप में मौजूद एक फीचर के बारे में बताने वाले हैं, जहां बड़ी छूट का फायदा उठा सकेंगे।
पढ़ें :- Amazon पर 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है iPhone, फटाफट चेक करें ऑफर
अमेजन पर ऐसे ढूंढे सस्ते सबसे सस्ते प्रोडक्ट्स
-सबसे पहले आपको अमेजन ऐप ओपन करें।
-फिर बॉटम (नीचे) राइट कॉर्नर से Menu पर जाएं।
-अब Deals & Savings पर क्लिक करें।
पढ़ें :- सस्ते में मिल रहा iPhone 13... ऑफर का तुरंत उठाएं फायदा
-क्लिक करने पर ड्रॉप मेन्यू पर आपको Clearance Store का ऑप्शन दिखेगा। जिस पर टैप करना होगा।
-क्लीयरेंस स्टोर में ग्राहकों को फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज समेत कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत की छूट का फायदा मिल जाएगा।
-क्लीयरेंस स्टोर में अमेजन की ओर से कूपन भी ऑफर किए जाते हैं।
-अन्य ऑफर्स के लिए बैक करके Today’s Deal पर भी जा सकते हैं, यहां डेली की बेस्ट डील्स मिल जाएंगे।