Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रेम कहानी: सात समुंदर पार से दुल्हनिया लेने पहुंचा मुरादाबाद का दिवाकर

प्रेम कहानी: सात समुंदर पार से दुल्हनिया लेने पहुंचा मुरादाबाद का दिवाकर

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुरादाबाद। अक्सर आपने कहानियों में सुना होगा की कैसे प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए सात समंदर पहुंच जाता है। आज ऐसी ही एक प्रेम कहानी हम सुना रहे हैं, जो मुरादाबाद के दिवाकर की है। सीमा हैदर और सचिन के बाद एक बहुचर्चित प्रेम कहानी दिवाकर और फैजा की सामने आई है जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।

पढ़ें :- मुरादाबाद के सट्टेबाज की गजब कहानी: आईटीआर में कमाई 20 लाख भी नहीं, बनवा रहा करोड़ों रुपये कीमत की कोठी

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के रहने वाले दिवाकर कुमार जो कि एक यूट्यूबर हैं। हाल फिलहाल में अपनी प्रेम कहानी की वजह से काफी चर्चा में है। दिवाकर ने की दोस्ती इंस्टाग्राम पर ईरान की लड़की से हो गई थी। शुरुआत में दोनों दोस्त थे। उसके बाद दोस्ती प्रेम में बदल गई तब दिवाकर ने ईरान जाने का फैसला ले लिया। 27 जुलाई 2023 को दिवाकर ईरान को रवाना हो गया। जहां उसने फैज़ा के परिवार से मिलकर शादी का प्रस्ताव रख दिया। शुरुआत में फैज़ा के माता-पिता ने इनकार किया लेकिन बाद में वो दोनों के प्रेम के आगे वह झुक गए और शादी के लिए मान गए। उसके बाद दोनों ने ईरान की सरकार से शादी की परमिशन ग्रहण की, फिर दिवाकर वतन वापस लौट आया।

फैजा से नहीं हुआ इंतजार
दिवाकर जब अपने वतन वापस लौट आया तो उसकी प्रेमिका फैजा से इंतजार नहीं हुआ। वह अपने पिता मसूद संघ 14 मार्च 2024 को मुरादाबाद आ पहुंचे। जहां दोनों ने मुरादाबाद में पूरे हिंदू रीति रिवाज से सगाई की रस्मे अदा की उसके कुछ महीनो बाद यानी 7 मई को दिवाकर ईरान रवाना हो गए।

ईरान पहुंचकर रचा ली शादी
दोनों ने ईरान के रीति रिवाज के साथ 4 जुलाई को शादी रचाई। शादी में ईरान की रस्मे हुई, जो की भारतीय रस्मों से मिलती-जुलती थी। जैसे की शादी से पहले दिवाकर की मेहंदी की रस्म हुई। जिसको ईरान में (Hanabandoon) हैनाबन्दून कहते हैं। जहां फैजा और दिवाकर दोनों ने एक दूसरे के हाथ पर एक दूसरे का नाम मेहंदी से लिखा। उसके अगले दिन दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनकर शादी को संपन्न किया। जिसमें सभी ईरान के निवासी तथा फैजा के माता-पिता रिश्तेदार मौजूद थे। सभी बेहद खुश और भारतीय गानों पर नाचते नजर आए।

हिंदुस्तान के झंडे को लहराते हुए फैजा को अपने बंधन में बांध लिया
दिवाकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मेने हिंदुस्तान के झंडे को लहराते हुए फैज़ा को अपने संग बंधन में बांध लिया। दिवाकर ने बताया कि वह 6 अगस्त को भारत पहुंचेंगे। जहां वह हिंदू रितु रिवाज के साथ फैजा संग शादी को संपन्न करेंगे। दिवाकर का पूरा परिवार फैजा का स्वागत करने को बेताब है और बेसब्री से इंतजार कर रहा है। साथ ही वह फैजा के सनातन धर्म में आने पर बहुत ही खुश हैं। दिवाकर के परिवार के लोगों ने बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर फैजा और दिवाकर के स्वागत के लिए 6 अगस्त को मौजूद रहेंगे। जहां पर ईरान और भारत के झंडे लहराते हुए दोनों का स्वागत किया जाएगा।

पढ़ें :- चंद दिनों में करोड़पति बनने का ख्वाब दिखाते हैं सट्टेबाज, मुरदाबाद से लेकर गोवा-मुंबई तक फैला है इनका नेटवर्क

रिपोर्ट – रूपक त्यागी, मुरादाबाद

 

Advertisement