Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. LPG Price : जून लाया राहत भरी खबर, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें लेटेस्ट रेट

LPG Price : जून लाया राहत भरी खबर, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें लेटेस्ट रेट

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हर माह के पहले दिन कुछ बड़े बदलाव आम जनता को देखने को मिलते हैं, जो कि सीधे आम जनता की जेब पर असर डालते हैं। फिलहाल इन बदलावों से अभी तक बोझ बढ़ने खबर आती है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बिलावल भुट्टो जरदारी को लताड़ा, बोले- उससे कहिए कि अपना खून बहाकर कहीं छलांग मार ले...

लेकिन इस बार जून माह का पहला दिन मंहगाई से राहत मिलने से की शुरुआत हुई है। पहले ही दिन गैस कंपनियों ने बड़ी राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में कटौती की है। कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की कीमत 135 रुपये प्रति सिलेंडर तक घटा दी है।

इस बदलाव के बाद दिल्ली में अब 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 2219 रुपये, कोलकाता में 2322 रुपये, मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये होगी। हालांकि, कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी वे यथावत रहेंगी। नई दरें आज एक जून 2022 से प्रभावी हो गई हैं।

Advertisement