Lucknow Weather : यूपी में गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बारिश थमते ही तपिश मुश्किलें बढ़ाने लगी है। इसी बीच राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में धड़ल्ले से बिजली कटौती ने लोगों की रातों की नींद हराम कर रखी है। हालांकि सरकार पर्याप्त बिजली आपूर्ति के दावे करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। दिन-रात बिजली की आवाजाही से राजधानीवासी इस भीषण गर्मी में बेहाल नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- UP Winter Alert : यूपी वाले निकाल लें स्वेटर और कंबल; अगले 48 घंटों से होने लगेगा ठंड का एहसास
हालांकि इसी बीच मौसम विभाग (Weather Department) एक बार फिर यूपी में मौसम करवट लेने का पूर्वानुमान जाहिर किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का अनुमान जता चुकी है। लखनऊ में तापमान तेजी से ऊपर जा रहा है। खिली धूप भी मुश्किलें बढ़ा रही है। आंचलिक मौसम विभाग के अनुसार, दो-तीन दिनों में मौसमी बदलाव नजर आने लगेगा। प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर काले घने बादलों का डेरा लगेगा। तब ठंडी हवाओं के साथ रिमझिम बरसात देखने को मिल सकती है।
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी लखनऊ में रविवार (03 सितंबर) को भी आसमान लगभग साफ रहेगा। सुबह से ही खिली धूप के दर्शन होंगे। सूर्य की रोशनी दिन चढ़ने के साथ घरों से निकलने वालों की मुश्किलें बढ़ाएगी। दिन में 17 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से पश्चिमी-उत्तर दिशा की हवाएं चलेंगी। गर्मी के बावजूद हवा कुछ राहत देगी। वीकेंड पर अगर आप भी घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो दोपहर बाद निकल सकते हैं। लखनऊ में तब तक धूप की तपिश कुछ कम हो सकती है। 3 सितंबर को राजधानी का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।
मौसमी बदलाव की आहट
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बिगड़ा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश
लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक मो. दानिश (Scientist of Lucknow Meteorological Center Mohd. Danish) ने बताया कि, ‘3 सितंबर को लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। जल्द शहर वासी मौसमी बदलाव की आहट को महसूस करेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मोहम्मद दानिश कहते हैं, रिपोर्ट के अनुसार सितंबर का पूरा महीना इस साल गर्म रहने वाला है। बताया जा रहा है, इस वर्ष सितंबर के महीने में अधिकतम और न्यूनतम तापमान अपने सामान्य डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेंगे।’
लखनऊ में सोमवार से बदलेगा मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) पर एक चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) बना हुआ है। अगले दो दिनों में यह पूर्वी तटों से प्रवेश कर उत्तर प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी और मध्य हिस्सों में बारिश लेकर आ सकता है। जिसका प्रभाव लखनऊ समेत आसपास के जिलों में सोमवार से नजर आने लगेगा। राजधानी के आसमान में बदली दिखने लगेगी। मंगलवार से हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।