Lucknow Murder: लखनऊ के निगोहां में दबंगों ने अपने पिता की आत्महत्या का बदला हत्या से लिया। आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मजदूर की पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को खेत में अपने पिता की समाधि पर फेंककर फरार हो गए। घटना की सूचान मिलने पर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
पढ़ें :- देवरिया में संस्कृति पर्व 26 : आज से भोजपुरी के दिग्गजों का जमावड़ा, देश के कोने-कोने से जुट रहे साहित्यकार, रंगकर्मी और विविध क्षेत्रों के कलाकार
जानकारी के अनुसार, यह मामला नगराम के कुबहरा गांव का है, जहां पर 35 वर्षीय महेश कुमार का शव सोमवार की सुबह गांव के बाहर एक खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव देखा तो सूचना परिवार और पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि महेश का गला उसी की बेल्ट से कसा हुआ था और सिर समेत अन्य जगह चोट के निशान थे। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। महेश मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह अपने पीछे सुनीता व दिव्यांग बेटे शिवा को छोड़ गया।
महेश की पत्नी सुनीता ने बताया कि रविवार की रात नौ बजे पति महेश घर से कहीं गए थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। जिसके बाद सोमवार सुबह उनका शव खेत में पड़ा मिला। पीड़ित परिवार ने गांव के युवक लवकुश और उसके साथियों पर महेश की हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के बड़े भाई तिवारी ने इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश को बताया है।
मृतक के बड़े भाई का आरोप है कि तीन साल पहले गांव के सहजराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इस दौरान सुसाइड नोट में सहजराम ने महेश व उसकी पत्नी सुनीता पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद दोनों को जेल भी जाना पड़ा था। उसी रंजिश को लेकर सहजराम के बेटे लवकुश ने अपने साथियों के साथ मिलकर महेश की हत्या कर दी। फिर शव को अपने पिता की समाधि पर फेंक कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर एसीपी रजनीश वर्मा व थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की तलाश शुरू की गई है।