लखनऊ। उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) की होलिडा (Holida) और नीलोफर (Nilofer) के अवैध रूप से राजधानी लखनऊ में रहने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इनके पास पासपोर्ट और वीजा भी नहीं मिला है। ऐसे में दोनों दिल्ली से यहां पहुंचीं कैसे? इसके बारे में जानकारी की जा रही है।
पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत
लोलो के खिलाफ उज्बेकिस्तान में जारी हो चुका है लुकआउट नोटिस
सूत्रों का कहना है कि दोनों युवतियां कब से और किन-किन शहरों में रह रही हैं? इसका पता लगाया जा रहा है। जासूसी के बिंदु पर भी छानबीन की जा रही है। खुफिया एजेंसियां इसे लेकर अलर्ट हो गई हैं। माना जा रहा है कि दोनों युवतियों से खुफिया एजेंसियां भी पूछताछ करेंगी। खास बात यह है कि दोनों को लखनऊ में लाने वाली और यहां के लोगों से परिचय कराने वाली लोलो के खिलाफ उज्बेकिस्तान में लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) भी जारी हो चुका है। फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) की टीम उसके बारे में पता लगा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने जब छापा मारा था, तब लोलो भी वहीं दूसरे कमरे में थी। हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही वह भाग निकली।
लखनऊ में उज्बेकिस्तान की 2 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा,सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने ओमेक्स न्यू हजरतगंज की पांचवीं मंजिल पर छापा मारा तो ये दो महिलाएं पकड़ीं, सूचना मिलने के बाद एफआरआरओ टीम देर रात फ्लैट नंबर-527 में छापेमारी की,मौके पर वीजा, पासपोर्ट नहीं दिखा पाईं महिलाएं। pic.twitter.com/IvuU7DkLly
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 22, 2025
पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी
बता दें कि हाल ही में विभूतिखंड के एक होटल में उज्बेकिस्तान की महिला का शव मिला था। उसकी रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी। उधर, मामले के विवेचक महेश कुमार सिंह (Investigator Mahesh Kumar Singh) का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।