Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Breaking News : एनेक्सी के थर्ड फ्लोर पर लगी आग, फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

Breaking News : एनेक्सी के थर्ड फ्लोर पर लगी आग, फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज इलाके में स्थित लाल बहादुर शास्त्री भवन ‘एनेक्सी’ (Lal Bahadur Shastri Bhawan ‘Annex’) के थर्ड फ्लोर पर बुधवार को अचानक आग लग गयी। आग लगने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड (Fire Brigade) की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी हैं और आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह हजरतगंज इलाके में स्थित लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) (Lal Bahadur Shastri Bhawan ‘Annex’)  में अचानक आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। आग एनेक्सी (Annex)  के थर्ड फ्लोर पर लगी है। आग लगने के बाद एनेक्सी में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि अभी तक घटना में किसी तरह की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन आग लगने की वजह से थर्ड फ्लोर पर जरूरी सामान जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी हैं और आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।

पूर्व में भी एनेक्सी में कई बार लग चुकी हैं आग

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब एनेक्सी (Annex)  में आग लगी हो। इससे पूर्व भी एनेक्सी भवन (Annexe Building) में शार्ट सर्किट (Short Circuit) के चलते कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। साल 2018 में भी एनेक्सी (Annex)  के द्वितीय मंजिल पर स्थित गृह सचिव के कमरे में एसी के पैनल में अचानक आग लग गयी थी। हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया है। जिस वक्त यह आग लगी थी उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी एनेक्सी में मौजूद थे।

पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली
Advertisement