Lucknow News: लोकभवन के सामने चौकीदार ने पत्नी के साथ गुरुवार को आत्मदाह का प्रयास किया। दम्पति के इस कदम को देख वहां हड़कंप मच गया। आनन—फानन में पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और हजरतगंज कोतवाली ले गए, उन्होंने बताया कि प्रधान प्रति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- Lucknow: चारबाग स्टेशन से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे की रेप के बाद हत्या; गोमतीनगर में मिली डेड बॉडी, एक गिरफ्तार
वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि राजधानी लखनऊ के निगोहां के इमालियाखेड़ा गांव निवासी मनोहर लाल पार्सी चौकीदार हैं। गुरुवार को वो पत्नी उर्मिला के साथ लोकभवन पहुंचे, जहां खुद पर ज्वलशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की।
ये देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया और थाने ले गए। पुलिस ने दम्पति से बातचीत की गई तो उन्होंने प्रधान पति पर चुनावी रंजिश के चलते उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी पक्ष मुकदमे में समझौते का दबाव डाल रहे हैं।