Lucknow News: सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र के महमूद गांव में रविवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) संगठन के जोन अध्यक्ष विनोद कुमार नगर निगम के नेतृत्व में जोन का गठन किया गया। जिसमें अजय सिंह रावत को महा सचिव व विनोद चौधरी, शिवकुमार, बबलू रावत, ललित पासवान, जसवंत रावत को उपाध्यक्ष, करन यादव को संगठन मंत्री, धर्मदास को संगठन महामंत्री, वीर पाल लोधी को मीडिया प्रभारी, सोनू यादव को सलाहकार, बैजनाथ को कोषाध्यक्ष व हरीश पाल, रामू रावत, चेतराम, लाईक यादव, राम चरन, चंद्र शेखर, रमेश, अखिलेश मिश्रा, रमाकांत पाल, दिनेश पाल, विपिन शाहू, अखिलेश रावत, शिव शंकर रावत, मैनू रफीक अहमद, राजकुमार रावत, संतोष रावत, सुरेश चंद यादव, मनोज कुमार, सुनील रावत आदि को सचिव व सैकड़ों संख्या में सदस्य बनाए गए। आगामी होने वाली दिनांक 27, 28, 29 जनवरी को राष्ट्रीय चिंतन शिविर के बारे में चर्चा की गई।
- हिन्दी समाचार
- क्षेत्रीय
- Lucknow News: भारतीय किसान यूनियन (अराजनौतिक) की ज़ोन कमेटी का गठन
Lucknow News: भारतीय किसान यूनियन (अराजनौतिक) की ज़ोन कमेटी का गठन
By शिव मौर्या
Updated Date