लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के रुचि खंड में रहने वाले संतोष श्रीवास्तव पर उनकी भतीजी और उसके दोस्तों ने जानलेवा हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि 21 मई की रात करीब 11 बजे उन्होंने अपने घर के गेट पर कुछ हलचल देखी।
पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट
घर से बाहर निकल कर देखा कि उनके छोटे भाई की बेटी पलक अनजान युवक के साथ घर में दाखिल हो रही थी। जब संतोष ने युवक के बारे में पूछताछ की तो वह नाराज हो गया और गाली गलौज करने लगा।
विरोध करने पर युवक ने संतोष पर हमला कर दिया। लात घूसों से पीटते हुए उन्हें जमीन पर गिरा दिया और जान से मारने की धमकी दी। जब संतोष ने शोर मचाना शुरु किया तो कॉलोनी के लिए घर से बाहर आकर एकत्र हो गए। आस पास के लोगो को देख पलक ने युवक को मौके से भगा दिया।
वह युवक पास खड़ी कार सवार होकर फरार हो गया। कार में पहले से दो से तीन अन्य युवक मौजूद थे। वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई।
जो वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित कीतहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। आशियाना पुलिस के अुसार हमलावरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।