Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News- राजधानी लखनऊ के इस इलाके में कोरोना के सबसे ज्यादा केस, मचा हड़कंप, सीएमओ बोले- मास्क जरूर लगाएं

Lucknow News- राजधानी लखनऊ के इस इलाके में कोरोना के सबसे ज्यादा केस, मचा हड़कंप, सीएमओ बोले- मास्क जरूर लगाएं

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर छह लोगों में कोविड-19 (COVID-19) वायरस की पुष्टि हुई है। बता दें 20 मार्च तक लखनऊ (Lucknow) में जहां कोविड-19 (COVID-19) के 12 मामले थे। वहीं अब मरीजों की संख्या 18 पहुंच गई है। दबे पांव से कोरोना लखनऊ (Corona Lucknow) में तेजी से पैर पसार रहा है।

पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव

सबसे ज्यादा नए मामले लखनऊ (Lucknow) के सबसे व्यस्त क्षेत्र टुडियागंज से आए हैं। यहां पर तीन पुरुषों में इसकी पुष्टि होने के बाद पूरे इलाके में खलबली मच गई है। यही नहीं कोविड-19 (COVID-19)  के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की चिंताएं भी बढ़ गई है। हालांकि सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल (CMO Dr. Manoj Agarwal)  ने बताया कि हालात काबू में हैं। परेशान जैसी होने की कोई स्थिति नहीं है। जिन मरीजों में इसकी पुष्टि हुई है उन्हें आइसोलेट कर उनका इलाज चल रहा है।

जांच कराई तो इस वायरस की पुष्टि

बता दें कि नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज (Urban Community Health Center Aliganj) में दो महिला,नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टुडियागंज (Urban Community Health Center Tudiaganj) में तीन पुरुष और नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेडक्रॉस (Urban Community Health Center Red Cross) में एक पुरुष और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिनहट (Community Health Center Chinhat) में दो पुरुष मरीजों में कोरोना वायरस मिला है। इन सभी मरीजों को जुकाम, खांसी और बुखार था जिसके बाद उन्होंने जांच कराई तो इस वायरस की पुष्टि हुई।

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल को जरूर अपनाएं, मास्क पहने

पढ़ें :- रघुकुल फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिला, दीपक शुक्ला, बोले-महाकुंभ 2025 के लिए तैयार करेंगे विशेष कार्यक्रम

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल (CMO Dr. Manoj Agarwal) ने बताया कि कोविड-19 (COVID-19)  के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए लोग एक बार फिर से कोविड-19 के प्रोटोकॉल (COVID-19 Protocols) को जरूर अपनाएं मास्क पहने भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को जरूर फॉलो करें। ऐसा करने से इस बीमारी के प्रसार से बचा जा सकेगा हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार जारी की जा रही गाइडलाइंस के बावजूद लखनऊ की सड़कों पर 80 फीसदी लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। यही नहीं शॉपिंग मॉल, बाजार और दुकानों के साथ ही पिकनिक स्पॉट पर अब कोविड-19 के प्रोटोकॉल (COVID-19 Protocols) के नियमों का सख्ती से पालन नहीं कराया जा रहा है जिसके चलते मामले बढ़ रहे हैं।

Advertisement