Lucknow News: राजधानी लखनऊ में एक बार फिर खाकी को शर्मशार होना पड़ा। एंटी करप्शन ने घूस लेते हुए एक दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है एंटी करप्शन की टीम ने एक शिकायत पर ये कार्यवाही की। बताया जा रहा है दारोगा बीकेटी थाने में तैनात थे। एक जमीनी विवाद में 13 हज़ार रुपये वसूल कर रहे थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की, जिसके बाद ये कार्यवाही की गई है। दारोगा के खिलाफ जनकीपुराम थाने में केस दर्ज किया जा रहा है।
पढ़ें :- Lucknow: चारबाग स्टेशन से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे की रेप के बाद हत्या; गोमतीनगर में मिली डेड बॉडी, एक गिरफ्तार
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में एक बार फिर खाकी को शर्मशार होना पड़ा। एंटी करप्शन ने घूस लेते हुए एक दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है। बीकेटी थाने में तैनात दारोगा एक जमीनी विवाद में 13 हज़ार रुपये वसूल कर रहे थे। pic.twitter.com/sS1cba6eo9
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 13, 2023