Lucknow News: राजधानी लखनऊ के विकासनगर में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार रिटायर आईएएस अफसर की चेन लूट ली। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों से धक्का-मुक्की में वो घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, दावा रात को बेख़ौफ़ निकलने का और सच दिन में लूट जाने का, इन्हीं सब वजहों से वक़्त आ गया भाजपा सरकार के जाने का।
पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान
विकासनगर के सेक्टर तीन में रिटायर आईएएस अफसर प्रेम नारायण द्विवेदी परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार शाम रिटायर आईएएस अफसर घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और झपट्टा मारते हुए उनकी चेन लूट ली। वहीं, छीना झपट्टी के दौरान रिटायर आईएएस अफसर सड़क पर गिर गए, जिसके कारण चोटिल हो गए।
दावा रात को बेख़ौफ़ निकलने का और सच दिन में लुट जाने का, इन्हीं सब वजहों से वक़्त आ गया भाजपा सरकार के जाने का। pic.twitter.com/CJmecCLQQi
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 28, 2024
पढ़ें :- सोनौली बॉर्डर पर महिलाओं के जरिए तस्करी,वाहनों की आड़ में सरहद पार करने का खेल
वहीं, इस घटना में घायल रिटायर अफसर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में एफआईआर दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लुटरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित की गयी है।