लखनऊ। जिला प्रशासन एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने आज मंगलवार को मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के आदेश के बाद ऐशबाग स्थित जमुना झील पर हो रहे अवैध कब्जों का संज्ञान लिया था उसी क्रम में आज जिला प्रशासन ने जमुना झील को पाटकर कब्जा करने वाले जुगुल किशोर बाबा के खिलाफ नोटिस तामील किया व चस्पा किया गया।
पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली
नोटिस चस्पा करने वाली टीम में एडी एम सदर नवीन चन्दएनायाब तहसीलदार सदर अमित त्रिपाठी ,लेखपाल मनीष कुमार , प्रिंस कुमार व राजाराम मिश्रा मौजूद थे
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि भू-माफिया बाबा पर इस तरह की कार्यवाही पहली बार हुई है इससे क्षेत्र के लोगों को उम्मीद जगी है कि भू-माफिया द्वारा पाटी गयी झील शीघ्र अपने स्वरूप में वापस आ जाएगी इस कार्यवाही के लिए क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया ।