Lucknow News: राजधानी लखनऊ में रविवार रात स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने सीतापुर से गिरफ्तार किया है। वारदता के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस बाइक नंबर के आधार से आरोपी तक पहुंची और उसे दबोच लिया।
पढ़ें :- Lucknow: चारबाग स्टेशन से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे की रेप के बाद हत्या; गोमतीनगर में मिली डेड बॉडी, एक गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की मदद से चलती स्कूटी में युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सैरपुर निवासी फुरकान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी सीतापुर से हुई है। आरोपी को पुलिस टीम सीतापुर से लेकर लखनऊ आ रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में थाना बिजनौर क्षेत्रान्तर्गत शहीद पथ पर युवती से अभद्रता करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में #ADCP_South द्वारा दी गई बाईट।@Uppolice pic.twitter.com/6T2bDn3ouN
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) October 2, 2024
पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड
घटना के बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से बाइक का नंबर मिला था। नंबर की मदद से पुलिस बाइक मालिक के घर विकास नगर पहुंची तो पता चला कि बाइक मालिक ने गाड़ी को बनने के लिए मैकेनिक को दिया था। इसके बाद पुलिस ने मैकेनिक से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका दोस्त फुरकान रविवार उनकी दुकान से बाइक मांग कर ले गया था। इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची।