उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट शनिवार को राजधानी लखनऊ के मरी माता के मंदिर के पास कुत्ते को बचाने में टकरा गई। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी और 11 लोग घायल हुए है। सभी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
#CM योगी की फ्लीट में चल रही एंटी डेमो गाड़ी कार से भिड़ी
हादसे में कई लोग घायल,घायलों को भेजा गया सिविल हॉस्पिटल
PS होम संजय प्रसाद,DGP प्रशांत कुमार और CP लखनऊ घायलों को देखने सिविल अस्पताल पहुँचे
पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD के सभी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी
CM की फ्लीट में चल रही एंटी डेमो गाड़ी कार से भिड़ी
अर्जुनगंज में हुआ हादसा pic.twitter.com/KZVrXtqHMF
— Mohit Verma (@MohitVermaNews) February 24, 2024
जेसीपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि अहिमामऊ चौराहे के पास देर शाम इंटरसेप्टर के पीछे एंटी डेमो कार चल रही थी। मरी माता मंदिर के पास अचानक कुत्ता आ गया।
पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली
एंटी डेमो कार हादसे पर जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल का बयान
अर्जुन गंज के मरी माता मंदिर के पास सड़क हादसा हुआ है
सिक्योरिटी के लिए जिला पुलिस की गाड़ियां आगे चलती हैं उसी में से डेमो कार में हादसा हुआ
सड़क पर अचानक कुत्ता आने से सड़क हादसा हुआ है
कुत्ता आने से गाड़ी का… pic.twitter.com/7YjGLlpt3f
— Raghvendra Pratap Singh ( Raghu )
(@rpsinghmedia) February 24, 2024 पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
जिसकी वजह से इंटरसेप्टर उसे पार कर गई और पीछे की गाड़ियों को भी सूचित किया गया लेकिन उसके पीछे एक एंटी-डेमो गाड़ी थी जो इसके कारण असंतुलित हो गई और अन्य गाड़ी से टकरा गई। जिसमें पांच पुलिसकर्मी और 11 लोग घायल हो गए।
हादसे से प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर एसीएस गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, सीपी लखनऊ एसबी शिरडकर और जेसीपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे।