उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट शनिवार को राजधानी लखनऊ के मरी माता के मंदिर के पास कुत्ते को बचाने में टकरा गई। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी और 11 लोग घायल हुए है। सभी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह
#CM योगी की फ्लीट में चल रही एंटी डेमो गाड़ी कार से भिड़ी
हादसे में कई लोग घायल,घायलों को भेजा गया सिविल हॉस्पिटल
PS होम संजय प्रसाद,DGP प्रशांत कुमार और CP लखनऊ घायलों को देखने सिविल अस्पताल पहुँचे
पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद
CM की फ्लीट में चल रही एंटी डेमो गाड़ी कार से भिड़ी
अर्जुनगंज में हुआ हादसा pic.twitter.com/KZVrXtqHMF
— Mohit Verma (@MohitVermaNews) February 24, 2024
जेसीपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि अहिमामऊ चौराहे के पास देर शाम इंटरसेप्टर के पीछे एंटी डेमो कार चल रही थी। मरी माता मंदिर के पास अचानक कुत्ता आ गया।
पढ़ें :- VIDEO : AAP सांसद राघव चड्ढा Gig Workers का दर्द जानने जमीन पर उतरे, डिलीवरी बॉय बन घरों तक पहुंचाया सामान
एंटी डेमो कार हादसे पर जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल का बयान
अर्जुन गंज के मरी माता मंदिर के पास सड़क हादसा हुआ है
सिक्योरिटी के लिए जिला पुलिस की गाड़ियां आगे चलती हैं उसी में से डेमो कार में हादसा हुआ
सड़क पर अचानक कुत्ता आने से सड़क हादसा हुआ है
कुत्ता आने से गाड़ी का… pic.twitter.com/7YjGLlpt3f
— Raghvendra Pratap Singh ( Raghu )
(@rpsinghmedia) February 24, 2024 पढ़ें :- यूपी में फिर चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया जारी घने कोहरे का अलर्ट
जिसकी वजह से इंटरसेप्टर उसे पार कर गई और पीछे की गाड़ियों को भी सूचित किया गया लेकिन उसके पीछे एक एंटी-डेमो गाड़ी थी जो इसके कारण असंतुलित हो गई और अन्य गाड़ी से टकरा गई। जिसमें पांच पुलिसकर्मी और 11 लोग घायल हो गए।
हादसे से प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर एसीएस गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, सीपी लखनऊ एसबी शिरडकर और जेसीपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे।