Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ितों की समस्या सुनकर उसका निपटारा कराने के लिए अफसरों को सख्त हिदायत दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस हिदायत का जिलों के अफसरों पर असर होता नहीं दिख रहा है, जिसके कारण पीड़ित लखनऊ पहुंचकर विधानसभा के सामने आत्मदाह जैसे कदम उठाने को मजबूर हैं। ताजा मामला उन्नाव से आए पीड़ित परिवार का है। पीड़ित परिवार ने आज विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश की।
पढ़ें :- Lucknow: चारबाग स्टेशन से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे की रेप के बाद हत्या; गोमतीनगर में मिली डेड बॉडी, एक गिरफ्तार
हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उन्हें सही समय पर पकड़ लिया। पीड़ित परिवार को लेकर पुलिस थाने पहुंची है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने के कारण वो आत्मदाह जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो रहे हैं।। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से उन्हें पकड़ लिया गया।
न्याय नहीं मिलने के कारण पीड़ित उठा रहे कदम
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। मुख्यमंत्री आवास से लेकर विधानसभा के सामने इस तरह के कदम उठाने को लोग मजबूर हो रहे हैं। ज्यादातर पीड़ितों से बातचीत में यही पता लगाता है कि न्याय नहीं मिलने के कारण वो इस तरह का कदम उठा रहे हैं।