Lucknow News: विधानसभा के सामने एक महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना के बाद वहां पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान महिला ने पुलिस पर बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर हजरतगंज का कहना है कि महिला को सिविल अस्पताल लाया गया है और पूछताछ की जा रही है।
पढ़ें :- Maharajganj:बोर्ड परीक्षा केंद्रों में आपत्तियों की भरमार
महिला का आरोप है कि उसके बेटे को फर्जी मुकदमें में फंसाकर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। गोसाईगंज के रानीखेड़ा बरौना कला की रहने वाली राम प्यारी शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे विधानसभा के पास पहुंची। इस दौरान उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया। तभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। उनका कहना है कि बेटे को फर्जी मुकदमें में फंसाकर जेल भेज दिया गया है।
इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बता दें कि, बीते दिनों एक युवती को अगवा कर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की कोशिश के मामले में पंकज यादव और मोहित को गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले को लेकर रामप्यारी ने पुलिस पर आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक युवती के परिवारीजनों ने दोनों को खुद पकड़कर सुपुर्द किया था।