Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow : लोहिया संस्थान में निदेशक के कार्यभार हुआ हस्तांतरण, डाॅ. सीएम सिंह ने संभाला पद

Lucknow : लोहिया संस्थान में निदेशक के कार्यभार हुआ हस्तांतरण, डाॅ. सीएम सिंह ने संभाला पद

By Abhimanyu 
Updated Date

Lucknow : लोहिया संस्थान में सोमवार (4 मार्च 2024) को प्रशासनिक भवन स्थित निदेशक कार्यालय परिसर में निदेशक कार्यभार का हस्तानांतरण हुआ। नवनियुक्त निदेशक प्रो० (डाॅ०) सी० एम० सिंह ने कार्यवाहक निदेशक एवं किंग जॉर्जेस् मेडिकल विश्वविद्यालय की मा० कुलपति प्रो० (डॉ०) सोनिया नित्यानंद से कार्यभार संभाला।

पढ़ें :- Milk Makhana Health : दूध के साथ खाएं मखाना, सेहत को संपूर्ण पोषण मिलता है

इस मौके पर संस्थान के शीर्षस्थ प्रशासन तथा कार्मिकों की उपस्थित रहे। जिन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट तथा फूल मालाओं व अनगिनत पुष्प गुलदस्तों के साथ नवनियुक्त निदेशक का स्वागत किया। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद निदेशक प्रो० सिंह ने अस्पताल सेवाओं का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने विभागाध्यक्षों से भेंट कर अस्पताल की समस्याओं का मौके पर जायज़ा लिया। और रोगियों व संस्थान कार्मिकों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं एवं ससमय उपचार व रोगियों के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता और प्राथमिकताओं पर जोर दिया।

Advertisement