लखनऊ। यूपी बोर्ड (UP Board) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। इस वर्ष 10वीं कक्षा का परिणाम 89.55 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं 12वीं कक्षा का परिणाम 82.60 प्रतिशत रिजल्ट दर्ज हुआ है।
पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट
यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में इंटरमीडिएट में विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज चिनहट के रक्षित तिवारी ने जिला टॉप किया है। रक्षित तिवारी ने लखनऊ शहर (Lucknow City) का नाम रोशन किया है। कक्षा 12 में रक्षित ने राज्य में छठी और जनपद में पहली रैंक हासिल की है। वहीं एसकेडी अकादमी, राजाजीपुरम के कौशल और लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बी ब्लॉक राजाजीपुरम की श्वेता प्रजापति क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। जिला टॉप करने वाले रक्षित तिवारी ने कुल 500 में 484 अंकों के साथ 96.80 फीसदी अंक हासिल किये हैं। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे कौशल और श्वेता प्रजापति ने 500 में से 483 अंकों के साथ 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।
लखनऊ के (इंटरमीडिएट) टॉपर स्टूडेंट्स
1. रक्षित तिवारी-96.80 (विसडम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज, लखनऊ)
2. कौशल-96.60 (एसकेडी अकादमी राजाजीपुरम, लखनऊ)
पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
3. श्वेता प्रजापति-96.60 (एलपीएस, बी ब्लॉक राजाजीपुरम, लखनऊ)
4. कृषिका गुप्ता-96.40 (पायनियर मॉन्टेसरी इंटर कालेज, लखनऊ)
5. अपराजिता-96.20 (बाल गाइड इंटर कॉलेज गोसाईगंज लखनऊ)
6. रूबी निषाद-96.00 (नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज लखनऊ
7. मो. यासिर-96.00 (माउंट बैरी इंटर कॉलेज लखनऊ)
पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD के सभी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी
8. आर्यन सिंह- 96.00 (ब्राइट वे इंटर कॉलेज लखनऊ)
9. अंशु कश्यप-96.00 (महात्मा बी मेमो लखनऊ)
10. दिव्यांश मिश्रा- 95.80 (बाल निकुंज इंटर कॉलेज लखनऊ)।
हाईस्कूल में आस्था बनीं जिला टॉपर
हाईस्कूल परीक्षा में एसएस भूपति मेमोरियल स्कूल की आस्था मौर्य और श्री दुर्गा मां बाल गोविंद इंटर कॉलेज, अंचलीखेड़ा मोहनलालगंज के आदर्श वर्मा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों को समान अंक हासिल हुए है। दोनों टॉपर को हाईस्कूल में 96.67 फीसदी अंक मिले हैं।