Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. झूठ बोलना, गलत नैरेटिव सेट करना और लोगों में डर की स्थिति पैदा करना विपक्ष की बस यही भूमिका रह गई : चिराग पासवान

झूठ बोलना, गलत नैरेटिव सेट करना और लोगों में डर की स्थिति पैदा करना विपक्ष की बस यही भूमिका रह गई : चिराग पासवान

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास करा लिया। सरकार को एनडीए के सभी घटक दलों का जबरदस्त समर्थन मिला और विधेयक के पक्ष में 288 सांसदों ने वोट किया। वहीं, इसके विपक्ष में 232 वोट पड़े। लोकसभा में पास होने के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को आज राज्यसभा में पेश किया गया। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल को सदन पटल पर रखा है। वहीं, विपक्ष इस विधेयक को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है।

पढ़ें :- MP में असमिया छात्र पर हमले का मामला : नस्लीय एंगल की होगी जांच, आरोपी 5 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज

इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, कुछ भी मोदी सरकार लेकर आती है उनके (विपक्ष) लिए वह दिन काला दिन हो जाता है…झूठ बोलना, गलत नैरेटिव सेट करना और लोगों में डर की स्थिति पैदा करना विपक्ष की बस यही भूमिका रह गई है। उन्होंने आगे कहा, प्रणाली को यदि मजबूत बनाया जा रहा है या सशक्त बनाया जा रहा है, महिलाओं के अनुकूल बनाया जा रहा है तो उन्हें(विपक्ष) चिंता क्यों हो रही है? अगर कांग्रेस को इस विषय की इतनी ही चिंता थी तो कल विपक्ष के नेता सदन में खुद इस पर बोलते लेकिन जब चर्चा हो रही थी तो नेता प्रतिपक्ष खुद सदन से गायब थे। विपक्ष ने आज तक किसी भी मुद्दे पर तथ्यों के साथ बात नहीं की है।

बता दें कि, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों से वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का समर्थन करने की अपील करता हूं। इस दौरान सरकार ने एक और बात स्पष्ट की। वह थी कि इस विधेयक के कानून बनने के बाद कैसे मामलों में दखल दिया जा सकता है। सरकार ने साफ किया कि कानून पुराने मामलों पर लागू नहीं होगा। हालांकि, मंत्री ने कहा कि यह उसी स्थिति में है, जिन मामलों में कोई विवाद नहीं है।

Advertisement