महराजगंज:नौतनवा नगर पालिका एवं सोनौली नगर पंचायत के लगभग 40 मोहल्लों के घरों से निकलने वाला कचड़ा जल्द ही नगरपालिका की आय का स्रोत बनने वाला है। दोनों कस्बों के लिए एमआरएफ सेंटर बनकर तैयार हैं। इंतजार है तो बस मशीन लगने का। इसका नगर पालिका प्रशासन के पास बजट भी पहुंच चुका है। सोनौली नगर पंचायत प्रशासन ने एमआरएफ सेंटर पर पहुंचने वाले कूड़ों की छंटनी भी शुरू करा दी है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा ने एमआरएफ सेंटरों का निरीक्षण किया और पालिका प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए।
नौतनवा नगर पालिका प्रशासन ने बनैलिया मंदिर चौराहे से डाली मार्ग पर एमआरएफ सेंटर का निर्माण कराया है तो वहीं सोनौली नगर पंचायत का सिद्धार्थ नगर वार्ड में मैटेरियल रिकवरी बनकर तैयार है। इंतजार है तो बस रीसाइक्लिंग मशीन का, जिसे जल्द लगाने की बात प्रशासन कर रहा है।
एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान बताया कि सोनौली एव नौतनवा कस्बे से निकलने वाले कूड़े के रीसाइक्लिंग के लिए बनाए गए एमआरएफ सेंटर में जल्द ही मशीन लगा दी जाएगी। पालिका के पास मशीन लगाने का बजट भी आ गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन को पूर्ण करने के लिए कूड़ा निस्तारण काफी अहम है। एमआरएफ सेंटर के सिस्टम से जहां शहर से निकलने वाले कूड़ा का निस्तारण होगा तो वहीं नगर पालिका को हर महीने लाखों रुपये का राजस्व भी आएगा।
शहर से निकले कूड़े को मशीन द्वारा गीला व सूखा कचरा अलग-अलग किया जाएगा। कूड़े से निकलने वाले प्लास्टिक व अन्य सामग्री को बेचा जाएगा, जिससे नगरपालिका का राजस्व बढ़ेगा।