Madhya Pradesh News: देश के कई राज्यों में इस समय बिजली संकट गहरता जा रहा है। बिजली संकट को लेकर गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने हाईलेवल बैठक बुलाई थी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी बिजली संकट गहरा होता जा रहा है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
इस बीच राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्म सिंह तोमर (Energy Minister Pradyum Singh Tomar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बिजली संकट से बेखबर ऊर्जा मंत्री वीडियो में भैंस चराते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उनके साथ कुछ पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं।
वे ग्वालियर की सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। भैंस के गले में बंधी रस्सी का एक सिरा उनके हाथ में हैं। टहलते-टहलते वे हंसी-ठिठोली भी करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि, ऊर्जा मंत्री का ये वीडियो 30 सेकेंट का है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोमवार का है। इसी दिन ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्म सिंह तोमर ग्वालियर से लौटे थे। उन्होंने सुबह बहोड़ापुर के विद्युत केंद्र का निरीक्षण भी किया था। हालांकि, अभी तक इस संबंध में ऊर्जा मंत्री का कोई बयान नहीं आया है।