Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच मजदूरों की मौत हो गयी है। पांच मजदूरों की मौत की घटना के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पढ़ें :- स्कूल में बगैर अभिभावक कीअनुमति बच्चों को पहनाई सैंटा ड्रेस तो होगा कड़ा एक्शन,जानें क्या है आयोग का आदेश?
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये घटना साक्षी फूड प्रोडक्ट नामक फैक्ट्री में हुआ है। हादसे के समय फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें से पांच मजदूरों की जहरीली गैस के संपर्क में आने से मौत हो गई।
उधर, इस घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। सभी मृतकों के शव पीएम के लिए भेजे गए हैं। वहीं, फैक्ट्री को भी खाली करा लिया गया है। फैक्ट्री मुरैना जिले के जरेरुआ इलाके में मौजूद है।