टांडा। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं हैं। दरअसल ये वीडियो धार जिले के टांडा थाना के तहत ग्राम पीपलवा का है, जहां पर दो युवतियों को लाठी—डंडों से पीटा जा रहा है।
पढ़ें :- BJP की सरकार ने छात्रों के भरोसे को तोड़ा है और लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोंटा: राहुल गांधी
यही नहीं, वहां आस—पास मौजूद लोगों भी सिर्फ मूकदर्शक बने रहे। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, युवतियों को उनके चचेरे भाई और रिश्तेदार लाठी-डंडों से पीटते रहे।
#This is absolutely barbarian face of a state,Atrocity continues due to poor action of law in MP..2 days ago a girl was brutally tortured hanging on the tree in Alirajpur and now this picture of brutality with girl is from Dhar dist.
Police has yet not taken the Action required pic.twitter.com/BEt8KCmUH5— Govind ਗੋਵਿੰਦ گووند गोविंद गुर्जर (@govindtimes) July 4, 2021
पढ़ें :- Bus accident: मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस पुल से नीचे गिरी, 19 यात्री घायल
वीडियो में नजर आता है कि लड़कियां चिल्लाती रहीं, लेकिन इंसानों से हैवान बने लोगों का दिल रत्ती भर नहीं पसीजा। रोती-बिलखती लड़कियां उनसे रहम की भीख मांगती रहीं, लेकिन वहां रहम नहीं लाठी डंडों से पिटाई मिली। वीडियो में दिख रहा है कि युवतियों को बुरी तरह से मारापीटा जा रहा है।
लेकिन वहां मौजूद महिलाओं की भी इंसानियत मर गई, उन्होंने भी जमकर लाठी, पत्थर, लात और घूंसे बरसाए। हैरान कर देने वाली बात यह है कि वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो मोबाइल में कैद किया, लेकिन किसी ने लड़कियों को बचाने की जहमत नहीं उठाई। हालांकि, वीडियो कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है।