Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maha Kumbh Heritage Tour: सिर्फ 2020 रुपये में कर सकते हैं महाकुंभ का हेरिटेज टूर, ऐसे करें घर बैठे बुकिंग

Maha Kumbh Heritage Tour: सिर्फ 2020 रुपये में कर सकते हैं महाकुंभ का हेरिटेज टूर, ऐसे करें घर बैठे बुकिंग

By Abhimanyu 
Updated Date

Maha Kumbh Heritage Tour: संगम नगरी प्रयागराज के महाकुंभ मेले में हर दिन एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 11 जनवरी से शुरू हुए मेले में 16 जनवरी तक 7 करोड़ ज्यादा लोगों ने संगम व अन्य घाटों पर पुण्य की डुबकी लगा ली है। जिसके बाद महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा के लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इस बीच यूपी पर्यटन विकास निगम ने महाकुंभ क्षेत्र व प्रयागराज शहर के भ्रमण के लिए हेरिटेज टूर पैकेज शुरू किया है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी है।

पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अ​भिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट

यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार, महाकुंभ श्रद्धालु व पर्यटक इस टूर के लिए 2020 रुपये में ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। निगम ने यह टूर पैकेज 13 जनवरी से शुरू कर दिया है। हेरिटेज टूर के लिए इच्छुक पर्यटक www.upstdc.co.in पर बुकिंग करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज का हर कोना अध्यात्म, इतिहास और पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। यह शहर प्राचीन धार्मिक स्थलों तथा स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए जाना जाता है। हेरिटेज टूर हर रोज सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे समाप्त होता है। आइये जानते हैं कि महाकुंभ क्षेत्र व प्रयागराज शहर के भ्रमण के लिए हेरिटेज टूर पैकेज में क्या-क्या देख पाएंगे-

हेरिटेज टूर में इन जगहों के होंगे दर्शन

1- त्रिवेणी संगम से लेकर गंगा, यमुना, अदृश्य सरस्वती महाकुम्भ मेले का दर्शन तथा संगम स्थल का दर्शन।

2-अक्षयवट कॉरीडोर, इलाहाबाद किला, अक्षयवट वृक्ष, बड़े हनुमान मंदिर, हनुमान की लेटी हुई मूर्ति तथा भारद्वाज आश्रम का दर्शन।

पढ़ें :- अम्मान में हुआ गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, तीन देशों की यात्रा पर है पीएम

3- ऋषि भारद्वाज की तपोस्थली का दर्शन।

4- महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद पार्क और उनकी स्मृति में बनाए गए अल्फ्रेड पार्क, इलाहाबाद संग्रहालय का भ्रमण।

5- दोपहर का भोजन कराने के पश्चात दो बजे श्रृंगवेरपुर (रामघाट, महादेव मंदिर, रामशयन आश्रम आदि के दर्शन) का भ्रमण।

6- सुबह इलावर्त होटल से शुरू यह यात्रा होटल इलावर्त पर ही शाम छह बजे समाप्त होगी।

पढ़ें :- विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन अधिनियम से ग्रामीण भारत को नई दिशा
Advertisement